संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपना आधार (द्वीप) स्वयं होना

 🌻धम्म प्रभात🌻          अत्त दीपा        अत्तसरणा      अनञ्ञसरणा         धम्मदीपा        धम्मसरणा  अपना आधार (द्वीप) स्वयं होना।  ऐसा मैंने सुना -  एक समय भगवान सावत्थि (श्रावस्ती) में जेतवन में विहार करते थे । तथागत बुद्ध ने भिक्खुओं को संबोधित करते हुए कहा-  “ भिक्खुओं !  तुम अपना आधार स्वयं बनो (अत्तदीपा) , अपना शरणस्थल स्वयं बनो (अत्तसरणा), किसी दूसरे की शरण में जाने का प्रयास न करो (अनञ्ञसरणा)।  या  फिर धम्म ही तुम्हारा आधार है (धम्मदीपा),  धम्म ही तुम्हारा शरणस्थल है (धम्मसरणा),  इस के अतिरिक्त कोई दूसरा तुम्हारे लिये शरणस्थल नहीं है (अनञ्ञसरणा) ।  भिक्खुओं ! तुम लोग इस तरह  -अत्तदीपानं ,  -अत्तसरणानं,  -अनञ्ञसरणां,  -धम्मदीपानं (धर्मद्वीप) एवं  -धम्मसरणां (धर्मशरण) होकर साधना करते हुए इस बात की परीक्षा में तत्पर हो जाओ कि-  -शोक,  -परिदेव,  -दु:ख,  -दौर्मनस्य एवं  -उपायास (पश्...

दिलिप लहरिया जी, भूपेश बघेल जी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित मिलकर राजभवन घेराव किया गया।

दिलिप लहरिया जी, भूपेश बघेल जी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित मिलकर राजभवन घेराव किया गया। देश की जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले अडानी को मोदी सरकार द्वारा मिल रहे संरक्षण के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रभारी Kumari Selja जी, मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel जी एवं प्रदेश अध्यक्ष Mohan Markam जी के नेतृत्व में पूर्व विधायक Dilip Lahariya जी मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर जी केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चंद्रकांत श्रीवास जी राजभवन मार्च में शामिल हुए। "पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से" #akppin2 #adanighotala #cgviralvideo 🔺🔺🔺 Subscribe Now Friends 🔻🔻🔻 & 🙏 Thanks for Watching this Video 🙏 Subscribe Now https://youtu.be/BQKRkb1oFOg Tags : akppin2,कांग्रेस,चमार,बसपा,भाजपा,सतनामी समाज,Congress,congress party,indian history,malhar,modern India,pachpedi,pintupatle,CG Cg viral video, cgviral, cgviralvideo, bhupesh baghel, dilip lahariya, akppin2, malhar pride, raipur, bilaspur, Malhar, pachpedi, hamar pachpedi, bb ki vine, ro...