My Videos My Poems with Corona Helpers
mangla chowk bilaspur कोरोना ने है बतलाया, मानव तू नादान है l मंदिर मस्जिद हो गुरुद्वारा, कहीं नहीं भगवान है l धर्म के ठेकेदारों ने इंसा को, मूर्ख बनाया है l झूठ और पाखंड से, पैसा खूब कमाया है l ऊंच नींच से मानवता में, जहर बहुत फैलाया है l पोल खुली ज़ब इनकी जग में, हो गई बंद दुकान है l मंदिर मस्जिद हो गुरुद्वारा, कहीं नहीं भगवान है l कोरोना ने है बतलाया, मानव तू नादान है l सम्भल जाओ करतूत से इनकी, बहुत पुराना ढंग है l शिक्षा से होगी जन उन्नति, ...