My Videos My Poems with Corona Helpers
कोरोना ने है बतलाया,मानव तू नादान है lमंदिर मस्जिद हो गुरुद्वारा,कहीं नहीं भगवान है lधर्म के ठेकेदारों ने इंसा को,मूर्ख बनाया है lझूठ और पाखंड से,पैसा खूब कमाया है lऊंच नींच से मानवता में,जहर बहुत फैलाया है lपोल खुली ज़ब इनकी जग में,हो गई बंद दुकान है lमंदिर मस्जिद हो गुरुद्वारा,कहीं नहीं भगवान है lकोरोना ने है बतलाया,मानव तू नादान है lसम्भल जाओ करतूत से इनकी,बहुत पुराना ढंग है lशिक्षा से होगी जन उन्नति,जीवन कि यही मंग है lपहचान करो इन गद्दारों को,दूर करो ये गंद है lख़त्म करो ये तानाशाही,तब मानव का मान है lमंदिर मस्जिद हो गुरुद्वारा,कहीं नहीं भगवान है lकोरोना ने है बतलाया,मानव तू नादान है lहो बीमारी या हो विपदा,संग खड़ा विज्ञान है lकाम न आए भजन कीर्तन,हों फिर शबद अजान है lइससे पहले भी दुनियां में,बतलाया था ज्ञान है lमध्यम मार्ग ही सच्चा पथ है,'दीपक' जहाँ सम्मान है lमंदिर मस्जिद हो गुरुद्वारा,कहीं नहीं भगवान है lकोरोना ने है बतलाया,मानव तू नादान है l
जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं -
रायपुर - 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
कोण्डागांव - 07786242180
जशपुर - 07763223281
कबीरधाम - 07741-232609
कांकेर - 07868-224610, 09165050224
दंतेवाड़ा - 07856-252412, 9479150879
कोरिया - 07836232330, 9406045758
कोरबा - 07759-228548
मुंगेली - 09111420188
बालोद - 07749223950, 07828200007
बिलासपुर - 07752-251000
बीजापुर - 07853220023
धमतरी - 07722-238479, 07722-237779
बेमेतरा - 07824222150
दुर्ग - 0788-2210773
जांजगीर - 07817222123
नारायणपुर - 07781252245, 07587399311
सूरजपुर - 09111033446, 09301250252
बलौदाबाजार- भाटापारा - 07727-223697
सरगुजा - 093402-67340, 089899-36378
गरियाबंद - 07706-241288, 062671-88110
सुकमा - 07864284012
राजनांदगांव - 7000210932
बस्तर - 0778-223122
रायगढ़ - 07762-223750
गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही- 9479190097
बलरामपुर-रामानुजगंज- 07831-273012, 07831-273177
महासमुंद- 6267770531
हम सब जानते है कि देश मे कोरोना वायरस जैसे महामारी चल रही है ।
हम सरकार के आदेश का भी पालन कर रहे है और करेंगे भी पर ऊन लोगो का क्या होगा :-
1 जो बाहर मजदूरी करने गये है 2 जो रोज मजदूरी करता और रोज खा लेता है।
3 वे लोग जिनके पास बचत पैसा नही है ।
4 वे लोग जिसके पास कर्फ्यू के कारण खाने पीने कि समान खरीद न सका हो ।
5 वे लोग जो भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता है ।
👆👆👆👆👆👆👆👆
सरकार को कर्फ्यू लगाने से पहले जनताओ के लिए भी समुचित उपाय करना चाहिए कर्फ्यू कह देने से काम नही चलने वाला है ।
क्या लोग घर पर रह कर भूखे मरे
सही है तो सेयर करे और ये बात सरकार तक पहूचाये।
🙏🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन:-
*बहुत ही दुःख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि सब कुछ जानकर भी लोग अनजान बने हुए हैं। केंद्र व राज्य सरकारों की इतनी अपील, सख्ती (लॉक डाउन ) के बाद भी लोग सड़कों पर घूम रहे हैं, कोरोना का जोक फॉरवर्ड कर रहे हैं, मामले की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं।*
*(1) ये हमारी खुशकिस्मती है कि यह बीमारी ऊपर से नीचे की ओर आ रही है। जिससे छोटे शहरों व गांव के लोग अभी संक्रमित नहीं है। अभी हम इसे रोक सकते हैं अपनी जागरूकता से व सरकार की गाइडलाइन को मानकर।*
*(2) अभी हमने इसे नहीं रोका तो इस महामारी को हमारा देश सहन नहीं कर पायेगा क्योंकि चीन, इटली,स्पेन, ईरान, अमेरिका आदि देशों के मुकाबले हमारी स्वास्थ्य सेवा बहुत पीछे है।*
*(3) इटली में मरने वालों की संख्या में बढोत्तरी का कारण लोगों को वेंटिलेटर से हटाया जाना है, क्योंकि नए मरीज इतने अधिक बढ़ रहे हैं कि जो मरीज ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती हैं , व सुधार नहीं हो रहा है नए मरीज के लिये डॉ दुखी मन से लाइफ स्पोर्ट सिस्टम को हटाने पर मजबूर हो रहे हैं जिससे लोग तड़प तड़पकर दम तोड़ रहे हैं।*
*(4) सबसे महत्वपूर्ण बात अगर कोई कोरोना पॉज़िटिव पाया जाता है तो उसका इलाज तो सरकार अपने तरीके से करेगी परन्तु उसके साथ उसका कोई रिश्तेदार (पत्नी, पुत्र, पुत्री) दोस्त कोई पानी देनेवाला भी नहीं होगा। अगर किसी मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है तो वो किसी अस्पताल में अकेले ही मरने को मजबूर होगा अंत समय में उसका कोई प्रियजन उसके साथ नहीं होगा ।*
*(5) ईश्वर की कृपा से हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास संभलने का मौका है।🙏। यदि नहीं संभले और इटली जैसी स्थिति हो गयी, तो मरने पर अपना सगा भी कोई कंधा देने नहीं आएगा। कोई सामाजिक नियम कानून नहीं होगा भारतीय सेना आपके परिवार की बिना जानकारी में कहीं दफना देगी। जो भयावह स्थिति है। तो इससे बचने के लिए क्यों न आज हम सरकार की बात मानकर और अपना कर्तब्य समझकर अपने परिवार के साथ रहकर खुशियां बांटे और कोरोना को समाज से दूर रखें।🙏।*
*(6) जरा सोचिए उस कर्मयोगी के बारे में जिसके एक आह्वान पर कल पूरा देश अपने आप को जनता कर्फ्यू में कैद कर लिया था और आज लोग सारे नियम कानून को तोड़ने पर आमादा थे। उसे आज फिर आह्वान करना पड़ा। उसे मालूम है कि सारी सुविधाएँ होने के बावजूद इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप अपने देश की जनता को नहीं बचा पा रहे हैं और रो रहे हैं। हम तो 130 करोड़ हैं और सुविधाएं भी कम । उसे मालूम है कि इसको रोकने का एक ही तरीका है इससे ''बचाव'' पर हम नहीं समझ रहे।।*
*(7) यदि हम अपना, अपने परिवार का, गांव का, समाज का, देश का भला चाहते हैं तो हम कोरोना के चैन को तोड़ें हम उसके वाहक न बनें, हम अपने घर में रहें नहीं तो कहीं हम उसके वाहक बने तो आनेवाली सात पुश्तें हमें, हमारे परिवार को माफ नहीं करेगी क्योंकि ये एक महामारी है ।।*
*आपने बहुत सारे मैसेज फारवर्ड किये होंगे , इसे भी अपना कर्तब्य समझकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, जिससे लोग कोरोना से अपना बचाव खुद करें।।*
*""हर एक जीवन अनमोल है""*
https://www.naidunia.com/chhattisgarh/bilaspur-coronavirus-effect-in-chhattisgarh-crowd-gathered-for-fishing-during-section144-5433753
#बसपा नेता जिन्होने #कोरोना से बचाव हेतु मानवतावादी पहल की।
1.रितेश पांडेय(सासंद)-50 लाख
2.संगीता आजाद(सासंद)-50लाख
3.गीरीश चंद्र जाटव(सासंद)-50लाख
4.राम शिरोमणि वर्मा(सांसद)-50लाख
5.लाल जी वर्मा (विधायक,नेता विधानमंडल)-50लाख
6.आजाद अरिमर्दन(विधायक)-25 लाख
7.अतुल कुमार सिंह(सांसद)-25लाख
8.वंदना सिंह(विधायक)-15लाख
9.शाह आलम गुड्डु (विधायक)-15 लाख
10.डॉ.संगीता बलवंत (विधायक)-10लाख
11.हाकिम लाल बिंद(विधायक)-10लाख
12.उमाशंकर सिंह(विधायक)-15लाख
13.हरगोविंद भार्गव(विधायक)-25लाख
14.रामअचल राजभर(विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव)-25लाख
15.सुषमा पटेल(विधायक)-5लाख
16.फुलचंद सोनवानी (पार्षद)-1लाख
जय भीम जय भारत 🙏🙏
https://thenewswave.com/relief-decisions-of-chief-minister-bhupesh-baghel/
21 दिन का लॉक डाऊन है मस्तूरी थाना क्षेत्र के समस्त नागरिकों से निवेदन है कि कल से बेवजह घर से बाहर न निकले केवल मेडिकल इमरजेंसी में ही बाहर आएं राशन लेने घर से एक आदमी आएं,,बेवजह कोई घूमते पाया गया तो सख्ती से कार्यवाही होगी,,,मजाक का समय नहीं है गम्भीर रहिए निर्देशों का पालन कीजिए किराने और फल की दुकान सुबह 09 से दोपहर 03 बजे तक खुलेगी
विनीत
थाना प्रभारी मस्तूरी एवं मस्तूरी पुलिस
टिप्पणियाँ