एक अफवाह : पक्षी बुखार यानि बर्ड फ्लू Bird Flu in Modern India 2021
सोशल मीडिया में #अफवाह जो 5G Network Testing के बाद फैलाई गई है :-
सभी लोग विशेष रूप से ध्यान दे।
अगर आपको कही छत पर, रोड पर या कहीं भी कोई चिड़िया मरी हुई या तड़पती हुई दिखे तो उससे दूरी बना कर रहे, ज्यादा दरियादिली दिखाने की जरूरत नही है, यह बात अपने रिश्तेदारों और खासतौर पर छोटे बच्चों को जरूर बताएं। बर्ड फ्लू बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है।
जनहित में जारी 🙏🙏🙏
बर्ड फ्लू (चिड़िया बुखार) यह भी मानव जाति के प्रगतिशील होने के ही प्रमाण है। यानि जितनी तेजी से मानवों ने विकास करना शुरू किया है। उतनी ही तेजी से बिमारियां भी बढ़ी है। कई तरह की मानव बिमारियां आज वर्तमान में मौजूद हैं वहीं मानव जाति के जीवन दौर में प्रकृति और पर्यावरण का नुक़सान हुआ है उनके दुष्परिणाम भी अन्य जीवों को भी हुआ है। इसी का एक नतीजा है यह बर्ड फ्लू।
परंतु जो आपने ऊपर सूचना देखी वह एक सोची समझी अफवाह ही तो है। आपने 2.0 मूवी में देखा ही है कि कैसे मोबाइल टावर्स के हाई फ्रिक्वेंसिज़ के कारण पक्षियों को नुकसान होता है। महज़ वह एक कहानी है लेकिन आज यह #बर्ड_फ्लू फैलने की बात भी एक अफवाह ही है। ऐसा नहीं है कि यह बिमारी नहीं है। पर जो आज मानवों ने मोबाइल 5G Network की ओर बढ़ रहे हैं। उसके दुष्परिणाम भी भुगतना ही पड़ेगा। असल में Jio के 5G की टेस्टिंग से देश में पक्षी मर रहें हैं और लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि #Bird_Flu फैल रहा है।
अगर आपको हमारी दया करुणा से भरी भारतीय संस्कृति को बचाना है तो आपको अपने जीवन में हर जीव की मदद करनी चाहिए।
अगर आप लोग पोस्ट से सहमत हैं तो लाईक 👍शेयर 📲 और कमेंट 💬 जरूर करें। धन्यवाद 🙏 और अफवाहों से दूर रहें।

टिप्पणियाँ